बाल सांसद के बच्चों एवं महिलाओ ने मनाया संविधान दिवस

 

बाल सांसद के बच्चों एवं महिलाओ ने मनाया संविधान दिवस

  1. मालखरौदा -दी लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इडिया हील प्रोजेक्ट छत्तीसगढ के द्वारा मिशन के 150वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ बाल सांसद जमगहन, रायल सासंद किरारी, चैलेन्जर्स बाल सासंद किरकार, मिनी बाल सासंद चरौदा, के 140 बच्चों ने एवं सत की महिमा समुह, जय भीम समुह, संध्या समुह किरारी, सती समुह, पुजा, राधा कृष्णा समुह चरौदा, सातो रानी, जय मां सरस्वती जमगहन, गणेश, एकता, तिरंगा डीपीओ, उजाला डीपीओ, मारुती एवं छत्तीहगढ डीपीओ ने कार्यक्रम में अपना भागीदारी निभाया. बाल सांसद के बच्चो ने नाटक, गीत, कविता के माध्यम से अपना कलां की प्रदर्शन किया, समुह के महिलाओ ने संविधान दिवस महिला अधिकार के सम्बंध मे अपनी बात रखी, लेप्रोसी मिशन की कार्यकर्ता अमिलाल घृतलहरे ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढकर सुनाया और संविधान मे लिखे अधिकारो के बारे बताया, कार्यक्रम की संचालन सीडीओ एम आर केंवट ने किया, तथा कुष्ठ रोग, मानसीक रोग, मौसमी बिमारी की विस्तृत जानकारी दिया गया,तो वही धन्यवाद दिया गया हील प्रोजेक्ट के प्रोग्राम अधिकारी किशमत नंदा तथा सह प्रोग्राम अधिकारी अनिल धिंवर जिसके निर्देशन पर यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,आये हुये बाल सांसद के बच्चो, महिला समूह सदस्यो डीपीओ के लोगो के साथ साथ ग्राम पंचायत किरकार से विशेष सहयोगी रंभा भारती, मानसाय, जोशिक, ओमप्रकाश, तथा ग्राम वाशी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

 मालखरौदा -दी लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इडिया हील प्रोजेक्ट छत्तीसगढ के द्वारा मिशन के 150वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ बाल सांसद जमगहन, रायल सासंद किरारी, चैलेन्जर्स बाल सासंद किरकार, मिनी बाल सासंद चरौदा, के 140 बच्चों ने एवं सत की महिमा समुह, जय भीम समुह, संध्या समुह किरारी, सती समुह, पुजा, राधा कृष्णा समुह चरौदा, सातो रानी, जय मां सरस्वती जमगहन, गणेश, एकता, तिरंगा डीपीओ, उजाला डीपीओ, मारुती एवं छत्तीहगढ डीपीओ ने कार्यक्रम में अपना भागीदारी निभाया. बाल सांसद के बच्चो ने नाटक, गीत, कविता के माध्यम से अपना कलां की प्रदर्शन किया, समुह के महिलाओ ने संविधान दिवस महिला अधिकार के सम्बंध मे अपनी बात रखी, लेप्रोसी मिशन की कार्यकर्ता अमिलाल घृतलहरे ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढकर सुनाया और संविधान मे लिखे अधिकारो के बारे बताया, कार्यक्रम की संचालन सीडीओ एम आर केंवट ने किया, तथा कुष्ठ रोग, मानसीक रोग, मौसमी बिमारी की विस्तृत जानकारी दिया गया,तो वही धन्यवाद दिया गया हील प्रोजेक्ट के प्रोग्राम अधिकारी किशमत नंदा तथा सह प्रोग्राम अधिकारी अनिल धिंवर जिसके निर्देशन पर यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,आये हुये बाल सांसद के बच्चो, महिला समूह सदस्यो डीपीओ के लोगो के साथ साथ ग्राम पंचायत किरकार से विशेष सहयोगी रंभा भारती, मानसाय, जोशिक, ओमप्रकाश, तथा ग्राम वाशी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *