फगुरम में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का विशेष आयोजन 

फगुरम में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का विशेष आयोजन 

आप

 

भुवन चौहान 

 

 

सक्ति।जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार 8.11.24 को जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत फगुरम के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था ,जिसमें 324 मांग एवं 25 शिकायत इस प्रकार कुल 349 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 241 आवेदनों का शिविर में निराकरण किया गया शेष 108 आवेदनों को निराकृत करने हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया उक्त शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा आवेदनों को त्वरित निराकरण किया गया विभिन्न विभाग द्वारा शासन के संचालित योजनाओं को आमजन के समक्ष शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई जिसमें महिला बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई, और अगेशिया राशि वितरण किया गया मत्स्य विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य समूह को 10 वर्षों का वार्षिक पट्टा वितरण किया गया इसी प्रकार किसी विभाग द्वारा वितरण को बीच कीटनाशक दवाई वितरण एवं पशुधन विभाग द्वारा दवाई एवं उद्यान विभाग द्वारा पौधों का वितरण किया गया है जिसके तहत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई उक्त शिविर में अमृत सिंह तोपनो कलेक्टर शक्ति ,अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक शक्ति ,रूपेंद्र पटेल अधिकारी एवं संदीप कश्यप मु.का.अ. जनपद मालखरौदा तथा सरपंच सचिव एवं क्षेत्र की जनप्रतिनिधि गण एवं समस्त विभाग के अधिकारी गण सहित स्व सहायता समूह की सक्रिय महिला कार्यक्रम में उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *