*अंबेडकर स्कूल के डायरेक्टर ने जांजगीर चांपा सांसद से किया सौजन्य भेंट*
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के डायरेक्टर बी डी चौहान ने जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े से उनके गृह निवास जाकर सौजन्य भेंट किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दिए वही सांसद कमलेश जांगड़े ने स्कूल के बारे में हालचाल जाना तथा उनके द्वारा स्कूल को हमेशा आगे बढ़ते रहने एवं समस्त स्कूल परिवार को दीपावली की शुभकामना दिए
ब्यूरो प्रमुख संवाददाता भुवन चौहान 8435851419