चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड कार्रवाई : गोपालपुर- कोरियादादर में 9 लीटर महुआ शराब ज़ब्त, एक गिरफ्तार
*01 अक्टूबर, रायगढ़* । कल दिनांक 30.09.2024 को चक्रधरनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोपालपुर कोरियादादर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गोपालपुर- कोरियादादर में अपने घर के आंगन में महुआ शराब बिक्री कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर गवाहों के साथ गोपालपुर में राजेद्र टोप्पो के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक और पानी की बोतलों में *कुल 9 लीटर महुआ शराब बरामद* की गई, जिसकी कीमत लगभग 900 रुपये आंकी गई है। आरोपी राजेद्र टोप्पो, पिता लाजरूस टोप्पो, उम्र 36 वर्ष, निवासी गोपालपुर कोरियादादर, थाना चक्रधरनगर के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शराब रेड की इस कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और महिला आरक्षक दोरोथिया किंडो शामिल थे।