रायगढ़ में प्रारम्भ हुए चक्रधर समारोह में सांसद हेमा मालिनी के भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति से लोग हुए मंत्रमुग्ध।

रायगढ़ में प्रारम्भ हुए चक्रधर समारोह में सांसद हेमा मालिनी के भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति से लोग हुए मंत्रमुग्ध।

रायगढ़ :- रायगढ़ में बीते दिन दिनांक- 07-09- 2024 शन‍िवार से प्रारम्भ हुए चक्रधर समारोह में अपने नाट्यकला से अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद हेमा मालिनी एवं उनकी टीम ने भरतनाट्यम पर रासबिहारी नृत्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी।

आपको बता दें कि नृत्य नाटिका रासबिहारी की मनमोहक प्रस्तुति से कलाप्रेमी और दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। इस प्रस्तुति के बीच में कई प्रसंगों के मध्य दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। हेमा मालिनी और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत रासबिहारी नृत्य नाटिका भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला, आराधना, संयोग-वियोग के प्रसंग दर्शकों को अभिभूत कर गए।

गौरतलब हो कि संगीत एवं कलाधानी नगरी रायगढ़ में आज 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 दिन तक चलने वाले इस समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, पद्मश्री हेमा मालिनी जी द्वारा भरतनाट्यम अंतर्गत नृत्य नाटिका रास बिहारी की आकर्षक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। संगीत, नृत्य की अनुपम छटा, चक्रधर समारोह की खूबसूरती को और अधिक मनोहारी बना रही है। ये रायगढ़ सहित समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *