दुखद समाचार,छत्तीसगढ़ अंचल के लोक कलाकार स्वर्गीय श्री छतराम चौहान का दशकर्म 11.09.2024 दिन बुधवार को ,                    

दुखद समाचार,छत्तीसगढ़ अंचल के लोक कलाकार स्वर्गीय श्री छतराम चौहान का दशकर्म 11.09.2024 दिन बुधवार को ,

 

,

सक्ति।जांजगीर चांपा,सादर जय जोहार ,जय जय कलाकार जैसा कि आप सबको बहुत दुख के साथ अवगत किया गया है की हमारे छत्तीसगढ़ अंचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार छत्तीसगढ़ की पारम्परीक लोक गीतों को नाचा -गम्मत, लोक नाटक,गीत,संगीत ,जागृति जत्था ,लोक मंच के माध्यम से जन- जन तक पहुँचने वाली छत्तीसगढ़ की लोक सांस्कृतिक को संरक्षण प्रदान करने वाले सुप्रसिद्ध लोक कलाकार कुशल व्यक्तित्व के धनि मार्गदर्शक छतराम चौहान जी ग्रा. -रीवाडीह (हरदीडीह) जैजैपुर जिला -जांजगीर -चाम्पा (छ.ग.)जिसका निधन दिनांक 02/09/2024 को हो गया है जिसके दशकर्म दिनांक 11.09.2024 दिन बुधवार को होगा , असामयिक संसार से चले जाना पर समाज/परिवार/ कलाकारों के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती, छतराम जी गरीब परिवार में पैदा होकर अपने बुद्धि विवेक और संघर्ष से समाज में ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ अंचल मे अपना नाम स्थापित किए थे और परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम भी बनाया छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ परिवार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया

श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार दीपक चौहान,महादेवा ,रोशन,प्रकाश, लाभो, सौकीलाल,खुशराम,गरीब,फेकू, जगदीश,गणेश,छोटेलाल,ओमकार, सियम, संतन, शैलेंद्र,यश,भावेश,हसन, जिहान,

भुवन चौहान 8435851419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *