राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम में बच्चों को खिलाई गई निशुल्क कृमि नाशक दवाई
सक्ति। शा.पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी मालखरौदा, जिला सक्ति में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन शाला में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्वच्छता सम्बंधित अच्छी आदतों को बताते हुए उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास, खून की कमी, कुपोषण आदि के बारे बिस्तार से जानकारी दिया गया जैसे की कृमि क्या है कितने प्रकार के होते है,सभी के बारे में जानकारी दिया गया ,सभी बच्चों को मितानिन लोगों ने छ : प्रकार के हाथ धोने के प्रकार को बताया उसके बाद मध्यान भोजन के बाद सभी को कृमि की दवाई खिलाया गया, बच्चों ने निर्देशानुसार दवाई चबाचबा कर खाया पर्याप्त पानी पिलाया गया अनुपस्थित बच्चों को चार सितम्बर को खिलाया जायेगा l ये सभी कार्यक्रम ग्राम मितानिन गंगा बाई पटेल, शफुलेश्वरी जायसवाल, देवकी सिदार,सोनमती पटेल ,एवं एमटी मेला भारतीय और स्कूल के सभी शिक्षकगण राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षिका प्रतिभा यादव,रूद्र देव हीरे, भुनेश्वर प्रसाद साहू, सूरज पटेल,कुलदीप कुर्रे आदि की उपस्थित रहे।
भुवन चौहान 8435851419•