मिडिल स्कूल घोघरी में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया आजादी की 78 अमृतमहोत्सव स्वतंत्रता दिवस
सक्ती।भुवन चौहान ।शा.पूर्व माध्यमिक
कन्या शाला घोघरी विकास खंड मालखरौदा, जिला सक्ति में राष्टीय पर्व 15 अगस्त को आजादी का 78 वर्षगांठ हर्षो उल्लास से मनाया गया ,जिसमे सभी अतिथियों के उपस्थिति में ग्राम सरपंच मुनुदाई सिदार ने धवजारोहण किया सामूहिक राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका प्रतिभा यादव के द्वारा ओजस्वी जयघोष,देशभक्ति नारा,भारत देश हमारा प्राणों से प्यारा,और विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ,गीत को सामूहिक रूप से गवाया गया,उसके बाद तिरंगा झंडा शपथ करवाया गया अब प्रभात फेरी भब्य झांकी के साथ निकली गयी l जिसमे ग्राम पंचयात घोघरी, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र, आँगनबाड़ी केंद्र,आदि जगहों के धवजारोहण मे शामिल होते हुए पुरे गावं में प्रभात फेरी निकली गयी ,झांकी में भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, झाँसी की रानी का अभिनय दीपिका, सौदर्या, और दुर्गा ने किया ,स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रम में सभी शिक्षक झाडू राम रात्रे, रुद्रदेव हीरे,भुनेश्वर प्रसाद साहू,कुलदीप कुर्रे,सूरज पटेल, पंचायत से समारु लाल सिदार, रामाश्राय जायसवाल, रामा सिदार, नरेश यादव, बुद्ध राम जायसवाल, भुनेश्वर जायसवाल,और एस. एम. सी. के अध्यक्ष गीता बाई पटेल, रेखा जायसवाल, गायत्री चंद्रा, लक्ष्मी सिदार,उमा चौहान, आदि गाँव के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही l शाला प्रांगण में स्वंतत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक पेड़ भारत माँ के नाम पर आम का पेड़ लगया गया अंत में सभी बच्चों को मिठाई, नारियल, प्रसाद और मध्यान भोजन दिया गया आजादी का 78वीं वर्षगांठ बहुत धूम धाम से मनाया गया ।