कन्या शाला घोघरी में बैगलेस डे पर बाढ़ आपदा प्रबंधन की बच्चों को दी गई जानकारी
सक्ती।शनिवार बैगलेस डे में हमेशा की तरह बच्चे कॉपी पुस्तक से भरी बस्ता के बिना ख़ुशी ख़ुशी स्कूल जाते हैँ इस दिन बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिलता हैl इस दिन होम वर्क या पढ़ाई लिखाई के तनाव से दूर रहते हैँ प्रत्येक शनिवार को एक नई विषय, नई टॉपिक को खेल खेल में आसानी से गतिविधि करते हुए सीख रहें इस तरह सुरक्षित शनिवार, बस्ता रहित शनिवार, या बैगलेस डे बच्चों के लिए बहुत कारगर साबित हुआ हैl इसी कड़ी में शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी मालखरौदा, जिला -सक्ति में बच्चों को बाढ़ आपदा के बारे बताया और इसके प्रभाव से कैसे बचना है यह भी बताया गया l बरसात के दिनों में खास कर बच्चों को खतरे वाली जगह जैसे वाटर फॉल, नदी किनारे, डैम, पहाड़ आदि जगहों पर जाने से दूर रहने को बताया गया l साथ ही हरेली पर्व, विश्व आदिवासी दिवस, विश्व संस्कृत दिवस,हर घर तिरंगा कार्यक्रम, और पंद्रह अगस्त के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम,का आयोजन कराया गया l सभी बच्चों ने उत्सुकता से भाग लिया गया,जिसमे सभी शिक्षक, उपस्थित रहें l
भुवन चौहान 8435851419