शराब रेड की दो अलग-अलग कार्रवाई में अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

शराब रेड की दो अलग-अलग कार्रवाई में अंग्रेजी और महुआ शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

*04 अगस्त, रायगढ* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब, जुआ सट्टा, कबाड़ पर अंकुश लगाने पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में आज सुबह थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से मिली सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तमनार चौक वरुण ढाबा के पास अलग-अलग स्थान पर दो शराब रेड कार्यवाही किया गया है । पुलिस टीम ने वरुण ढाबा के सामने *आरोपी विवेक सहनी पिता सौदागर साहनी उम्र 39 साल मूल निवास ग्राम रेवा थाना सरईया जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल मुकाम पूंजीपथरा रायगढ़* को बिना नंबर NS 125 पल्सर बाइक में बोरी में अंग्रेजी और महुआ शराब रखकर ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया है । आरोपी के कब्जे से 500ml वाली 10 नग पन्नी पाऊच महुआ शराब कुल 5 लीटर तथा एक बोरी में अंग्रेजी मेकडॉवल नंबर के 05 क्वार्टर तथा एक बोरी में गोल्डन गोवा व्हिस्की के 05 क्वार्टर जुमला कीमती ₹2000 का शराब आरोपी से जप्ती कर आरोपी को थाना लाया गया ।

वहीं एक अन्य कार्यवाही में वरुण ढाबा के सामने खंडहर नुमा मकान पर अवैध बिक्री के लिए शराब छुपा कर रखे *आरोपी उग्रसेन साहू पिता मुंडूराम साहू उम्र 35 साल निवासी ग्राम गोदगोदा थाना पूंजीपथरा* के कब्जे से पुलिस ने 15 और 10 लीटर क्षमता वाले 3 प्लास्टिक डब्बा में कुल 38 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । दोनों आरोपियों पर थाना पूंजीपथरा में क्रमशः अपराध क्रमांक 186, 187 धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, अमित तिर्की आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, विक्रम कुजूर, राजेश कुमार बंजारे और आरक्षक नरेंद्र कुमार पैकरा शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *