बाइक पर शराब तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार, आरोपी से 12 लीटर महुआ शराब और बाइक की जब्ती

 

बाइक पर शराब तस्कर

*04 अगस्त, रायगढ* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब,जुआ सट्टा, कबाड़ पर अंकुश लगाने की दिशा में कोतरारोड़ पुलिस सूचनाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा थाने के सभी स्टाफ को ड्यूटी दौरान अवैध गतिविधियों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में आज दिनांक 04/08/2024 हरेली त्यौहार पर शांति व्यवस्था ड्यूटी एवं अवैध शराब की तस्करी पर निगाह रखने थाना प्रभारी कोतरारोड़ द्वारा अपने स्टाफ को निर्देशित किया गया था, किरोड़ीमल क्षेत्र में ड्यूटी पर लगे स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स पर एक व्यक्ति किरोड़ीमल से परसदा की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतरारोड़ पुलिस द्वारा चिरईपानी तिराहा के पास नाकेबंदी किया गया दोपहर करीब 2:00 बजे मोटरसाइकिल पर संदेही युवक को पकड़ा गया पूछताछ पर संदेही अपना नाम *किशनलाल सारथी पिता कुलधर सारथी उम्र 21 साल निवासी मिलूपारा तमनार हाल मुकाम ग्राम परसदा थाना भूपदेवपुर* का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 14 एमपी 6980 को जप्त किया गया है । आरोपी के कृत पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक शंकर राम कालो, आरक्षक चंद्रेश पांडेय और शिवा प्रधान शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *