पुलिस चौकी फगुरम का संवेदनशील चेहरा

पुलिस चौकी फगुरम का संवेदनशील चेहरा

 

सक्ति। पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती अकिता शर्मा जब से जिले में पदस्थ हुई है तब से जिला सक्ती पुलिस सवेदनशीलता के साथ काम कर रही है तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा भी अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एव कर्मचारियों को भी सवेदनशीलता के साथ काम करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। चौकी फगुरम क्षेत्रातर्गत ग्राम सपिया में रहने वाली जनकदुलारी,पति हीरालाल राठौर का पुत्र चन्द्रशेखर राठौर जो बीते वर्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपिया में कक्षा 10 वीं की पढाई कर रहा था तथा कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका है। इस वर्ष आर्थिक तगी के कारण कक्षा 11 वीं में प्रवेश नहीं ले पा रहा था जिसके बारे मे फगुरम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भुपेन्द्र चन्द्रा को पता चलने पर संवेदनशीलता दिखाते हुये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य से बात करके छात्र चन्द्रशेखर राठौर का प्रवेश शुल्क विद्यालय में जमा करके शाला में प्रवेश कराया गया है तथा छात्र के लिये कापी पुस्तक एव स्कुल ड्रेस की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस चौकी फगुरम के इस कार्य से जिला पुलिस सक्ती का एक मानवीय संवेदनशील चेहरा सामने आया है।

 

संवाददाता भुवन चौहान  8435851419



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *