ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र तहत् देश के वीर सैनिकों के लिए अंबेडकर स्कूल के बच्चो द्वारा भेजवाया गया राखी*

*ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र तहत् देश के वीर सैनिकों के लिए अंबेडकर स्कूल के बच्चो द्वारा भेजवाया गया *

 

सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला द्वारा ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र तिरंगा, सिपाही,मेरा देश के तहत पूर्व सैनिक महासभा महेंद्र प्रताप सिंह राणा जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा एवं गायत्री पटेल सामाजिक कार्यकर्ता मसनिया कला सक्ती के मार्गदर्शन में अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर मनमोहक राखी बनाकर हमारे सैनिकों के लिए भेजवाया गया है सभी बच्चों ने बहुत ही खुशी एवं मेहनत करके राखी को बनाया बच्चों को कहना था कि ऐसा नेक कार्य करके बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है हम बहुत खुशनसीब हैं जो हमारे रक्षा करने वाले सिपाही भाइयों के लिए हम राखी भेजवा रहे हैं इस कार्य हेतु स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया और रक्षा करने वाले सिपाही भाइयों के बारे में बहुत सारे जानकारी बच्चों को दिए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षक लीलाधर चौहान शिक्षिका सरस्वती पटेल पूनम साहू सविता जायसवाल दीनू साहू सुनीता कंवर निकिता चौहान नर्मदिया उरांव का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *