शालेय परिवार मसनियांकला में शिक्षा सप्ताह सह गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन

शालेय परिवार मसनियांकला में शिक्षा सप्ताह सह गुरू पूर्णिमा उत्सव का आयोजन

सक्ति। नई शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शालेय परिवार मसनियांकला द्वारा शासन के निर्देशानुसार शिक्षा सप्ताह मनाया गया। शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस को टी.एल.एम.दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके तहत कई खिलौना कार्नर का उपयोग कक्षा कक्ष में कैसे करें बताया गया और बच्चों द्वारा मिट्टी के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के मकान का निर्माण किया गया जिससे वर्तमान परिदृश्य में उपस्थित मकान का स्ट्रक्चर को समझने की शक्ति का विकास हुआ। मुर्ति कला में भी छात्रों ने हाथ आजमाया। इसमें उनके मानसिक, शारीरिक एवं नैतिक मूल्यों की उपयोगिता को बच्चों तक पहुंचाया गया | तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में शाला स्तर पर गुरु पूर्णिमा का भी विशेष आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों द्वारा ज्ञान दायिनी माता सरस्वती की पूजा की गई तदुपरांत अपने गुरू जनों का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार कर उनका आशीष प्राप्त किया। शिक्षकों द्वारा गुरू शिष्य परंपरा का महत्व एवं छात्रों के जीवन में गुरूओं के स्थान पर प्रकाश डाला गया।इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक गबेल सर, पूर्व माध्यमिक विभाग से प्रधान पाठक आत्माराम राठिया, पितांबर राठिया, त्रिलोचन पटेल सी ए सी, ठंडाराम चौधरी, रजनी सिदार, जयंती खमारी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनियांकला से प्राचार्य मुकुटधर दुबे ,विरेन्द्र राठौर सर,अश्विनी साहू सर,चंद्रकांत राठिया, मोहन राठिया, अंजनी मिंज,अनिता खाखा, सीमा यादव, निधि सोनी एवं रघुवीर सिंह का सहयोग रहा।

भुवन चौहान 8435851419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *