*एस सेवा परिवार के द्वारा अंबेडकर स्कूल को प्रदान किया गया कंप्यूटर*
सक्ती – *एस सेवा परिवार रायगढ़ द्वारा अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला को विद्यालीन कार्य एवं बच्चो को कंप्यूटर ज्ञान देने के लिए कंप्यूटर प्रदान किया गया है यह सेवा परिवार हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते हुए आ रहे है अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला जो की बहुत कम समय में बच्चो को सभी गतिविधियों में आगे रखकर बच्चों को आगे बढ़ा रहे है यह के डायरेक्टर बी डी चौहान का कहना है की इसका भरपूर लाभ बच्चो को मिलेगा उन्होंने सेवा परिवार रायगढ़ को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है*
भुवन चौहान 8435851419