Blog

गेरवानी लोहरापारा में अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई।

ग्राम गेरवानी लोहरापारा में अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार, पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई

4 माई, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पूंजीपथरा पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर ग्राम गेरवानी लोहरापारा में दबिश देकर पुलिस ने एक युवक के घर से 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 मई 2025 को सुबह पूंजीपथरा थाना की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम गेरवानी लोहरापारा निवासी रामसाय एक्का अपने घर के आंगन में बड़ी मात्रा में महुआ शराब छिपाकर बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने गवाहों के साथ रामसाय एक्का के घर पर छापेमारी की, जहां दो प्लास्टिक जरीकेन और एक डिब्बे में लगभग 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। पूछताछ में रामसाय एक्का ने अवैध शराब बिक्री के उद्देश्य से उसे घर में छिपाकर रखने की बात स्वीकार की।
आरोपी रामसाय एक्का पिता जगमोहन एक्का, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम गेरवानी लोहरापारा के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक फिलमोन लकड़ा, ओमप्रकाश तिवारी, हेमसागर पटेल और सुरेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही। थाना पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।