छत्तीसगढ़ युवा समाज सुधार समिति द्वारा आयोजित मुख्य योजना नारी रक्षा सम्मान निधि की बैठक हुई सम्पन्न।
आज दिनांक 06/03/2024 सारंगढ़ के ग्राम पंचायत
ग्वालीनडीह में छत्तीसगढ़ युवा समाज सुधार समिति के द्वारा निकाली गई मुख्य योजना नारी रक्षा सम्मान निधि का बैठक किया गया बैठक में उपस्थित छत्तीसगढ़ युवा समाज सुधार समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश बंजारे प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती उत्तम बंजारे जी एवं उत्तम महीला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती उत्तम बंजारे सचिव श्रीमति सीता सोनी, चंद्रिका, मीना,फूलकुमारी,ममता,बहरतीं,सोनी,मीना,मथुरा,ललिता, उत्तरी, खेलबई, श्यामबाई,येतवारिन, कुसुम, सुकवारा, याग्नि, अंजनी, दिलबाई, एवम ग्राम की बहने उपस्थित हुई बैठक के दौरान सभी महिला नारी रक्षा सम्मान निधि द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि प्राप्त किया संस्था छत्तीसगढ़ युवा समाज सुधार समिति को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ,साथ ही नई नई बहनें संस्था नारी रक्षा सम्मान निधि की पूरी जानकारी ली एवम छत्तीसगढ युवा समाज सुधार समिति संस्था में जुड़कर क्षेत्र की विकास के लिए कदम बढ़ाया और नारी रक्षा सम्मान निधि को धन्यवाद देते हुए पूरे छत्तीसगढ़ के हर एक महिला समिति के बहनों से निवेदन किया कि वह नारी रक्षा सम्मान निधि से जुड़कर अपनी आर्थिक एवं पारिवारिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं