*छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीयग्राम पंचायत चुनाव में मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत*
ग्राम पंचायत सपिया में आज दिनांक 8/03/25 को उपसरपंच का चुनाव का आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत सपिया में के वार्ड नंबर 6 के पंच श्री विशाल राठौर हुए उपसरपंच निर्वाचित सभी 11 पंचों के द्वारा एक राय होकर श्री विशाल राठौर को उप सरपंच बनाया गया जनता जनार्दन और पंचों की आशीर्वाद से श्री विशाल राठौर ने अपनी परचम लहराया श्री विशाल राठौर ने मीडिया के माध्यम से लोगो को जानकारी दिया कि गांव में मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली,पानी गांव की साफ सफाई व्यवस्था सीसी रोड निर्माण सरपंच और पंचों की सहयोग से करेंगे गांव में सर्वांगीण विकाश जिनका भी अभी तक पेंशन नहीं बना है उनका पेंशन बनायेंगे जिसका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है उसका राशन कार्ड बना कर लाभ दिलाएंगे*