देवी मां दरहागोसाइन मेला का हुआ शुभारंभ विशिष्ट अतिथि संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव हुए शामिल
शक्ति, बोड़ासागर पंचायत के परसी में सुप्रसिद्ध देवी मां दरहागोसाइन मेला का हुआ शुभारंभ,जिसमें विशिष्ट अतिथि संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं टिकेश्वर गबेल जिला अध्यक्ष भाजपा,विजय धीरहे,सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ,सर्वप्रथम देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के तत्पश्चात देवी मां के मंदिर में विशिष्ट अतिथि टिकेश्वर गबेल द्वारा ध्वजा चढ़ाया गया,एवं मेला में पधारे हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया, इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथियों द्वारा संबोधन में देवी मां दरहागोसाइन से समस्त भक्त श्रद्धालु के मनवांछित कार्य हेतु प्रार्थना किया गया,कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दिलावर,राजेश गबेल,फ़िरत सोनी,रनसाय कुर्रे,अध्यक्षता तरुण गबेल,सलाहकार रामरतन,लक्ष्मी प्रसाद,लक्ष्मी यादव,मीडिया प्रभारी भुवन चौहान,रोशन गबेल,ग्राम के सामान्य वरिष्ठगण जानकी राम, दरसराम दिलावर, पंडित राम सोनवानी ,साहनी राम,संपत लाल, आनंद राम चौहान, राधेश्याम, गुरबारी ,गया राम चक्रधर सिंह, नीलकंठ, बेदुराम ,कामता,आसाराम,एवं समस्त ग्रामीण महिला संगठन के समस्त माताएं,मितानिन कार्यकर्ता ,व समस्त ग्रामवासी परसी के गणमाननीय नागरिकगण,भारी संख्या में शामिल हुए।
शक्ति, बोड़ासागर पंचायत के परसी में सुप्रसिद्ध देवी मां दरहागोसाइन मेला का हुआ शुभारंभ,जिसमें विशिष्ट अतिथि संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं टिकेश्वर गबेल जिला अध्यक्ष भाजपा,विजय धीरहे,सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ,सर्वप्रथम देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के तत्पश्चात देवी मां के मंदिर में विशिष्ट अतिथि टिकेश्वर गबेल द्वारा ध्वजा चढ़ाया गया,एवं मेला में पधारे हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया गया, इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथियों द्वारा संबोधन में देवी मां दरहागोसाइन से समस्त भक्त श्रद्धालु के मनवांछित कार्य हेतु प्रार्थना किया गया,कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दिलावर,राजेश गबेल,फ़िरत सोनी,रनसाय कुर्रे,अध्यक्षता तरुण गबेल,सलाहकार रामरतन,लक्ष्मी प्रसाद,लक्ष्मी यादव,मीडिया प्रभारी भुवन चौहान,रोशन गबेल,ग्राम के सामान्य वरिष्ठगण जानकी राम, दरसराम दिलावर, पंडित राम सोनवानी ,साहनी राम,संपत लाल, आनंद राम चौहान, राधेश्याम, गुरबारी ,गया राम चक्रधर सिंह, नीलकंठ, बेदुराम ,कामता,आसाराम,एवं समस्त ग्रामीण महिला संगठन के समस्त माताएं,मितानिन कार्यकर्ता ,व समस्त ग्रामवासी परसी के गणमाननीय नागरिकगण,भारी संख्या में शामिल हुए।
भुवन चौहान 8435851419