देवी मां दरहागोसाईन मेला 3 फरवरी से 7 फरवरी तक परसी में,
सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगे मुख्य अतिथि
भुवन चौहान
सक्ति। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासागर के परसी गांव में देवी मां दरहागोसाइन मेला 3 फरवरी से 7 फरवरी तक सरस्वती जयंती बसंत पंचमी मे ग्राम परसी में देवी मां दरहागोसाइन के आपार महिमा से वशीभूत होकर के लगातार 22 वां वर्ष से मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद लोकसभा जांजगीर चांपा होंगे तो वहीं विशिष्ट अतिथि संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, टिकेश्वर गबेल जिला अध्यक्ष भाजपा, विजयधीरहे युवा मोर्चा भाजपा मंडल, अध्यक्षता तरुण गबेल भाजपा कार्यकर्ता,मेला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र दिलावर,उपाध्यक्ष फ़िरत सोनी, कोषाध्यक्ष राजेश गबेल,सचिव रनसाय कुर्रे, विनीत समस्त ग्रामवासी परसी मेला में लगने वाले झूला, सिनेमा,सर्कस,खेल तमाशा ,मनिहारी मीना बाजार इत्यादि मनोरंजन के साधन एवं व्यापारी बंधुओं के लिए मेला प्रबंधक समिति मेला के तैयारी में जुटे हुए हैं,मेला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दिलावर ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए मेला परिसर में किसी भी प्रकार के जुआ खेलना खेलना,मांस मदिरा बेचना एवं शराब पीना पिलाना पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है,एवं मेला में आने वाले भक्त श्रद्धालुओं के लिए मेला समिति द्वारा विशेष निगरानी दल,एवं पुलिस प्रशासन का विशेष व्यवस्था किया गया है,आप को बता दें कि मेला में समस्त भक्त श्रद्धालु छोटे से लेकर बच्चे बड़े बुजुर्ग माताएं बहने देवी मां के मेला परसी में दूर दूर से देवी मां दरहागोसाईन के दर्शन प्राप्त के लिए आते है एवं मेला का भरपूर आनंद उठाते हैं।
सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगे मुख्य अतिथि
भुवन चौहान
सक्ति। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासागर के परसी गांव में देवी मां दरहागोसाइन मेला 3 फरवरी से 7 फरवरी तक सरस्वती जयंती बसंत पंचमी मे ग्राम परसी में देवी मां दरहागोसाइन के आपार महिमा से वशीभूत होकर के लगातार 22 वां वर्ष से मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद लोकसभा जांजगीर चांपा होंगे तो वहीं विशिष्ट अतिथि संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, टिकेश्वर गबेल जिला अध्यक्ष भाजपा, विजयधीरहे युवा मोर्चा भाजपा मंडल, अध्यक्षता तरुण गबेल भाजपा कार्यकर्ता,मेला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र दिलावर,उपाध्यक्ष फ़िरत सोनी, कोषाध्यक्ष राजेश गबेल,सचिव रनसाय कुर्रे, विनीत समस्त ग्रामवासी परसी मेला में लगने वाले झूला, सिनेमा,सर्कस,खेल तमाशा ,मनिहारी मीना बाजार इत्यादि मनोरंजन के साधन एवं व्यापारी बंधुओं के लिए मेला प्रबंधक समिति मेला के तैयारी में जुटे हुए हैं,मेला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दिलावर ने बताया कि चुनावी माहौल को देखते हुए मेला परिसर में किसी भी प्रकार के जुआ खेलना खेलना,मांस मदिरा बेचना एवं शराब पीना पिलाना पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है,एवं मेला में आने वाले भक्त श्रद्धालुओं के लिए मेला समिति द्वारा विशेष निगरानी दल,एवं पुलिस प्रशासन का विशेष व्यवस्था किया गया है,आप को बता दें कि मेला में समस्त भक्त श्रद्धालु छोटे से लेकर बच्चे बड़े बुजुर्ग माताएं बहने देवी मां के मेला परसी में दूर दूर से देवी मां दरहागोसाईन के दर्शन प्राप्त के लिए आते है एवं मेला का भरपूर आनंद उठाते हैं।