गौरी शंकर के विशाल बाराती परसा में , विधि विधान से किया गया विसर्जन
सक्ति।मालखरौदा अंतर्गत परसा में गौरी गौरा कार्यक्रम का विशाल बाराती का विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भोले नाथ के बाराती में भक्तगण श्रद्धालु शामिल हुए, हमारे छत्तीसगढ़ के सदियों से चली आ रही प्राचीन विधा गौरी गौरा कार्यक्रम शिव भोले नाथ एवं देवी पार्वती की विवाह किया जाता है जिसमें भोले बाबा,गौरी मैया,सितबाबा, डडाईया रानी,ठाकुर देव,के मूर्ति बनाकर विधि विधान से पूजा करते हुए विसर्जन किया जाता है,आज परसा गांव में देखने को मिला सैकड़ों के संख्या में विसर्जन में माताएं बहने भाई बंधु छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग शामिल हुए।
सक्ति।मालखरौदा अंतर्गत परसा में गौरी गौरा कार्यक्रम का विशाल बाराती का विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में भोले नाथ के बाराती में भक्तगण श्रद्धालु शामिल हुए, हमारे छत्तीसगढ़ के सदियों से चली आ रही प्राचीन विधा गौरी गौरा कार्यक्रम शिव भोले नाथ एवं देवी पार्वती की विवाह किया जाता है जिसमें भोले बाबा,गौरी मैया,सितबाबा, डडाईया रानी,ठाकुर देव,के मूर्ति बनाकर विधि विधान से पूजा करते हुए विसर्जन किया जाता है,आज परसा गांव में देखने को मिला सैकड़ों के संख्या में विसर्जन में माताएं बहने भाई बंधु छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग शामिल हुए।
भुवन चौहान