स्कूल समय में स्कूली बच्चों को कापी पेन की जगह कुदारी फावड़ा से मजदूर की तरफ काम कराने वाले पूर्व माध्यमिक शाला चरौदी के प्रधान पाठक निलंबित 

स्कूल समय में स्कूली बच्चों को कापी पेन की जगह कुदारी फावड़ा से मजदूर की तरफ काम कराने वाले पूर्व माध्यमिक शाला चरौदी के प्रधान पाठक निलंबित

 

 

 

 

 

 

।सक्ति।नवीन जिला सक्ति मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल चरोदी का है मामला जहां पर कुछ महीने पहले स्कूली बच्चों को कापी पेन लेकर पड़ने जाने के बजाय स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा स्कूली बच्चों को घर से रापा फावड़ा कुदारी गैती लेकर घर से लाने का फरमान जारी किया था जिस पर सक्ति कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी से शिकायत हुआ था जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर जांच कराया गया था जहां जांच टीम द्वारा प्रधान पाठक द्वारा शिकायत सही पाया जांच टीम द्वारा जांच के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन आवश्यक कार्यवाही के लिए सयुक्त संचालय बिलासपुर भेजा गया था जिस पर सयुक्त संचालय द्वारा कार्यवाही करते हुए पुर्व माध्यमिक शाला चरौदी के प्रधान पाठक बाबू मनमोहन सिंह दिव्य का तत्काल प्रभाव से निलंबन किया गया है निलंबन अवधि में प्रधान पाठक को बीईओ आफिस में संलग्न किया गया है।

भुवन चौहान 8435851419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *