सक्ति पुलिस ने किया अलर्ट सक्ती जांजगीर चांपा में बाहरी चोर गिरोह सक्रिय हैं, पुलिस ने कहा रहे सावधान
सक्ती , सक्ति और जांजगीर चांपा में एक बाहरी चोर गिरोह सक्रिय है जो दिनों में घर की रेकी करता जिन घरों में बाहर से ताला लगा देखता है वहां रॉड जैसी चीजों से ताला तोड़कर घरों में दिन में चोरी करता है सक्ती पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के सरपंच ,कोटवार को सूचना दे की दोपहर में कोई मोटरसाइकिल या अन्य साधनों में कोई भी बाहरी यक्ति दिखे तो संबंधित थाना में तत्काल सूचना दे अभी तक इस गिरोह द्वारा 12 अगस्त से 23 अगस्त के बीच थाना बाराद्वार केशला,भक्तु डेरा ,डेरागढ़ और शिवरीनारायण (तुशमा )में 04 घरों में चोरी कर चुके है,रहे सावधान
भुवन चौहान