स्वतंत्रता दिवस आजादी महोत्सव शा.उ. मा. वि. सारसकेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10000 एवं चांदी की मैडल देकर किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस आजादी महोत्सव शा.उ. मा. वि. सारसकेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10000 एवं चांदी की मैडल देकर किया गया सम्मानित

सक्ती।भुवन चौहान ।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारसकेला में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया, जिसमें ध्वजारोहण सरपंच करुणा वीरेंद्र महान द्वारा किया गया इस अवसर में प्रतिभावना मेधावी छात्र को कक्षा दसवीं में 90%अंक स्कूल में प्रथम स्थान आने पर सरपंच करुणा वीरेंद्र महान द्वारा पूर्व में घोषित पुरस्कार 10000 नगद एवं मेडल के साथ मेधावी छात्र प्रेमलाल साहू ग्राम सेरो को सम्मानित किया गया,तो वहीं प्राचार्य परिहार एवम् पूर्व सरपंच योगेंद्र वर्मा के द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को चांदी के मेडल से सम्मानित किया गया।पावन अवसर पर

 

♦️👉सरपंच करुणा वीरेंद्र महान उपसरपंच सुकृता ढिल्लों, पूर्णिमा यादव सचिव, नाहरबाई रोजगार सहायक,

 

♦️पंचगण 👉मोहरलाल महिलांगे, पीला बाई,सरोज ढिल्लो, राजेंद्र वर्मा, रामस्वरूप,भुवनेश्वरी बंजारे ,ममता दिनकर ,गायत्री मानिकपुरी,राजेंद्र वर्मा, सूरज संगीत दिनकर,अनुज महिलांगे,एवम्

 

♦️👉गुरुजन अश्वनी डनसेना ,राजेश अजगल्ले ,सुरजीत, चंद कुंवर, संगीता, परदेसी ,रामकुमार, सौरभ, बबलू, दुर्गेश, बसंत, दिनेश, नर्सिंग, गोमती

 

,♦️👉साला विकास समिति से सेवक राम खूंटे, खगेंद्र, अनिरुद्ध ,गजेंद्र, साहेब लाल,हेतराम, खीर प्रसाद ,दिलीप वर्मा, संदीप, अरुण, रामनाथ, पतिराम, संतोष ,चनेश,

 

♦️गणमान्य नागरिक :👉जगदीश, दिनेश दुलारराम निखिल, चूड़ामणि, मंत्री, कुमार, राजेश, पुकराम,आसाराम ,सुरेश,विनोद,ताजराम, विजय, मोहन, शिवराम ,सीताराम ,मालिक राम, ठंडा राम ,भजन दास, सुखराम ,ओमप्रकाश, रामभरोस, चंद्रशेखर, महेश्वरी ,ईश्वर, मोतीलाल, अजीत, मुंगराम, हरिशंकर, संतोष, ध्वजाराम, जीवनलाल ,मानाराम ,लक्ष्मीनारायण, तेजराम, तानेश्वर, हरि, द्वारिका, इंदल, सहित छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *