रात्रि मे घर घुसकर लुट करने वाले गिरोह के फरार आरोपी

गिरफ्तार

 

अपराध कमांक 73/2025,

 

धारा- 309 (4),331 (6),351 (3), 127 (2), 111 (2) (ख), 110 (2) बी.एन.एस.

 

गिरफ्तार आरोपी

 

01. ईश्वर प्रसाद डनसेना पिता स्व. बाबुलाल डनसेना उम्र 27 वर्ष

 

02. लोकेश कुमार झरिया पिता उत्तरा कुमार उम्र 29 वर्ष दोनो सा. बरभांवना थाना छाल जिला रायगढ

 

सक्ति।चौकी फगुरम थाना डभरा के ग्राम भाटा में दिनाक 27/02/2025 के रात्रि करीब 07.00 से 08:00 बजे के बीच कुछ नकाबपोश सफेद रंग के ईनोवा गाडी मे प्रार्थिया रोशनी बाई जायसवाल के घर अंदर घुसकर जब उस समय उसके पति घर में उपस्थित नहीं थे आरोपीगण कट्टा और चाकु दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर घर के आलमारी रखे सोने चांदी के जेवर और मोबाईल लैपटाप रूपये पैसे लुट कर फरार हो गये थे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी फगुरम थाना डभरा में अपराध कमांक 73/2025 धारा 309(4), 331(6), 351(3) बी. एन. एस. पंजीबध्द किया गया था।

 

*पुलिस अधीक्षक महोदय अंकिता शर्मा जिला सक्ती* द्वारा अपराध की गभीरता को देखते हुये टीम गठित कर दिशा निर्देश दिया गया था निर्देशन में घटना के हर पहलु पर बारिकी से प्रार्थिया गवाहो आसपास के लोगो से पुछताछ, सीसीटीवी फुटेज का सुक्ष्म अवलोकन, घटना के सबंध में विभिन्न तकनीकी सहायता से पतासाजी की जा रही थी दौरान विभिन्न साधनो से जानकारी मिली कि घटना स्थानीय एवं राज्य से बाहर व्यक्तियों द्वारा की गई है तत्काल अलग-अलग टीम को गुजरात राज्य बिहार राज्य, रायपुर, रायगढ़ रवाना कर पतासाजी की गई जो घटना के संदेही *01.* दीपेश उर्फ रोहित महतो निवासी गोवार धर्मपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, *02.* विक्रम उर्फ कट्टा दिवाकर निवासी चकसमिया थाना सम्यकगढ़ जिला पटनाबिहार, *03.* रंजन कुमार साव निवासी सैदपुर थाना बाड जिला पटना बिहार, *04.* रेवती कुमार चौहान को हिरासत में लिया गया जिनसे बारीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा बताया गया कि हम 08 व्यक्ति घटना का प्लान बनाकर गुजरात बिहार रायपुर रायगढ़ से एकत्र होकर रायगढ़ से फगुरम के भाटा गाव में सफेद रंग के इंनोवा गाडी में प्लान के अनुसार एक घर में 06 लोग कटटा एवं चालु लेकर नकाबपोश होकर घुसकर तथा 02 लोग सामने गाड़ी में पहरा देकर लुट की घटना को अंजाम देकर भाग गये और लुटे हुये संपत्ति को आपस में बाट लिये रात्रि में कुछ देर जंगल जैसे जगह में छुप गये और रात्रि में रायगढ़ के होटल में रूके थे सुबह होने पर अपने-अपने राज्य में ट्रेन से एवं स्थानीय लोग इंनोवा गाडी से भाग गये थे आरोपियों से लुट कारित संपत्ति में से मोबाईल सोने का जेवर नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त चाकु तथा मोबाईल को गिरफ्तार आरोपियो से विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण में धारा 111(2) (ख) 110(2) बी एन एस. जोडी गई है तथा 04 आरोपियों को दिनांक 22/03/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी *01. ईश्वर प्रसाद डनसेना पिता स्व. बाबुलाल डनसेना उम्र 27 वर्ष 02. लोकेश कुमार झरिया पिता उत्तरा कुमार उम्र 29 वर्ष दोनो सा. बरभांवना थाना छाल जिला रायगढ* को आज दिनांक 23/03/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन सफेद रंग के ईनोवा कार कमांक सी जी 13 AJ 1616 को जप्त किया गया है। घटना के अन्य आरोपीगण फरार है जिन्हें टीम द्वारा पतासाजी की जा रही है। 

 

उक्त कार्यवाही में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरीश यादव एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय डभरा सुमित गुप्ता* के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिह , प्र.आर. प्रेम राठौर , आरक्षक जितेन्द्र कंवर, एलेक्स मिज, खगेश्वर राठौर, कमल किशोर सिदार, कमलेश लहरे, पवन कुमार साण्डे, गोपाल साहु, थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक लखन पटेल , थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप निरीक्षक सी पी कंवर थाना मालखरौदा, स. उ.नि. एच. एन ताम्रकार डभरा, प्र.आर. संदीप साहु , प्र.आर सुरेन्द्र खाण्डेकर, आरक्षक श्याम हरवंश, आरक्षक सेतराम पटेल, चौकी फगुरम से चौकी प्रभारी स.उ.नि संतोष तिवारी. स.उ.नि. कृष्ण कुमार राठौर, प्र.आर अश्वनी सिदार, प्र आर लक्ष्मीनारायण राठौर, प्रआर रामप्रसाद चौहान, आरक्षक अचिंत गबेल, संतोष गोंड, सुभाष राज, जयदेव साहु, कामता मार्चे, मोहन सिदार तथा आरक्षक अविनाश देवांगन, महिला आरक्षक श्वेता यादव का विशेष योगदान रहा।

 

ब्यूरो प्रमुख संवाददाता भुवन चौहान की रिपोर्ट 8435851419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *